यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड – UCPGPL

By My Gas Connection

यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड – UCPGPL की स्थापना 1985 में कम्पनी के निदेशक (Director) कीर्ति कांबले के द्वारा की गयी थी। यह गैस अपने ग्राहकों को उच्च गुणवक्ता युक्त गैस प्रदान करती है, इसी के उद्देश्य से इस गैस पाइपलाइन को स्थापित किया गया है। यूसीपीजीएल गैस लिमिटेड कंपनी अपने निजी क्षेत्रों में घरेलू पीएनजी, वाणिज्यिक पीएनजी, औद्योगिक पीएनजी आदि गैस का वितरण करती है।

यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड - UCPGPL
यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड – UCPGPL

यूनिक सेंट्रल पाइप गैस अपनी सहयोगी नटराज गैस कंपनी BPCL के साथ मिलकर गैस का वितरण करती है। यह गैस कंपनी एक निजी गैस कंपनी है।

यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड कंपनी क्या है ?

UCPGPL कंपनी का मुख्यालय पुणे महाराष्ट्र में स्थित है, इसकी शेयर पूंजी लगभग 10 लाख रुपये है, और भुगतान पूंजी 8 लाख रूपये है, वर्तमान में यह कंपनी निरंतर रूप से कार्य कर रहीं है, यानी सक्रिय है। कंपनी के रिकॉर्ड के अनुसार यूनिक सेंट्रल पाइप्ड गैसेस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की अंतिम वार्षिक बैठक 30 सितम्बर 2022 को आयोजित की गयी थी। UCPGPL का CIN नंबर (कोर्पोरेटेड आइडेंटिफिकेशन नंबर) U55101MH1995PTC086198 है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड निम्न सेवाएं प्रदान करता है –

  • घरेलु पीएनजी
  • वाणिज्यिक पीएनजी
  • औद्योगिक पीएनजी

UCPGPL बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स

डायरेक्टरRAJKUMAR VISHNU GODSE
डायरेक्टरPRATIIK KIRTI KAMMBLE

UCPGPL सेवाएं

गैस रिफिल – पीएनजी गैस के उपयोग से सिलेंडर खत्म होने की चिंता नहीं रहती है, और ना ही महिलाओं को भारी भरकम सिलेंडर उठाना पड़ता है। यह कम्पनी अपने उपभोक्ताओं को आश्वासन देती है, कि वो कुशल और विश्वसनीय गैस की आपूर्ति करेगी। तथा पाइप गैस के उपयोग से ग्राहक को गैस स्टोर करके रखने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है, यह गैस पाइप के माध्यम से निरंतर ग्राहकों के उपयोग के लिए भेजी जाती है।

सुरक्षित और आपातकालीन – गैस के पाइपलाइन बिछाते समय बहुत ही सावधानी से यह काम किया जाता है, इसका कार्य सख्ती के साथ किया जाता है। और इन पाइपलाइन की जाँच बीपीसीएल के द्वारा की जाती है। यह पीएनजी गैस हवा से भी हल्की होती है, जिसकी वजह से यह हवा में मिल जाती है। यदि किसी कारणवश पाइपलाइन लीकेज भी हो जाए, तो इसका आग लगने का खतरा कम होता है, क्योंकि यह गैस बहुत ही आसानी से हवा के साथ मिलकर ऊपर उड़ जाती है।

UCPGPL घरेलू पीएनजी सुरक्षा

नीचे दिए गए गैस सुरक्षा चरणों का पालन करके उपभोक्ता अपने परिवार और अपने आप को सुरक्षित बनाते है:

  • गैस के उपकरणों को हवादार एरिया में स्थापित करें, क्योंकि हवा में रखने से वेंटिलेशन अच्छे से होता है।
  • रसोई की दीवार और उपकरणों के बीच एक पर्याप्त दूरी बनाए रखें।
  • कम्पनी के द्वारा दिए गए आदर्शो का पालन करें।
  • गैस कनेक्शन के पास जलने वाली वस्तुए न रखें।
  • गैस को खुला न छोड़े।
  • गैस, भट्टी को समय-समय पर साफ करें, और गैस के हुंडो के अंदर चेक करें की धूल, मिट्टी न हो।
  • जब उपभोक्ता के द्वारा गैस का उपयोग नहीं किया जाता है, तो उसको गैस वॉल्व करना है।

यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड व्यावसायिक पीएनजी

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

व्यावसायिक क्षेत्र के अंदर गैस रिसाव होने पर क्या करें –

  • औद्योगिक क्षेत्र में गैस के रिसाव पर उस जगह को तुरंत खाली कर दें, और स्थान को वेंटिलेशन करें जिससे की गंध हवा में उड़ जाये।
  • बिजली के स्विच बंद कर दें।
  • खुली लौ के उपकरणों को बंद कर दें।
  • यदि औद्योगिक क्षेत्र में गैस के रिसाव का कारण नहीं पता चल पा रहा है, तो उसके बाहर आसपास की जगह की जाँच करें।

कंपनी के द्वारा जारी दिशा निर्देश –

  • यदि गैस का रिसाव होता है, तो उस समय ग्राहक को अपने कार्यस्थल पर मुख्य आउटलेट वॉल्व को बंद कर देना है फिर कंपनी से तुरंत सम्पर्क करना है।
  • कंपनी के सुरक्षा अधिकारी यह निर्धारित करते हैं कि गैस के रिसाव पर गैस का मुख्य वाल्ट बंद कर दिया जाए।

व्यावसायिक क्षेत्र के बाहर गैस रिसाव होने पर क्या करें –

  • व्यावसायिक क्षेत्र के बाहर गैस के रिसाव होने पर बाहरी परिसर को खाली कर दें और फिर बेरिकेड या फिर रस्सी से उस एरिया को सीज कर हैं।
  • आग को फैलने से रोकें आग को जल्द से जल्द बुझा दें।
  • दहन स्थल पर पानी या रेत डालें।
  • गैस को फैलने से रोकने के लिए डाउनस्ट्रीम और अपस्ट्रीम को बंद कर दें।
  • आसपास के क्षेत्र में चेक करें, कहीं गैस इकट्ठा तो नहीं हुई है।
  • आसपास के गैस इमारतों के गैस उपकरण चेक करें।
  • आग की खुली लपटों को फैलने से रोकने का जल्द से जल्द प्रबंध करें और कंपनी को जल्द से जल्द सूचित कर दें।

यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड कस्टमर केयर नंबर

UCPGPL कम्पनी के द्वारा ग्राहको को 24 घंटे सुविधा देने के लिए कस्टमर केयर नंबर जारी किया गया है, यदि उपभोक्ताओं को गैस का उपयोग करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी आती है। या फिर गैस लीकेज हो रही है, तो उपभोक्ता कंपनी के कस्टमर केयर नंबर से सम्पर्क कर सकता है। यह नंबर अपने उपभोक्ताओं को 24 घंटे निशुल्क सुविधा प्रदान करता है।

कस्टमर केयर नंबर – 020-41473018 / 41473003
ईमेल आईडी – [email protected]

यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड कब निगमित हुई थी ?

UCPGPL को 8 मार्च 1985 में सम्मिलित किया गया था।

यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड कंपनी का मुख्यालय कहाँ है ?

कंपनी का मुख्यालय पुणे में है।

UCPGPL कम्पनी की शेयर पूंजी कितनी है ?

यूनिक पाइप गैस कंपनी की शेयर पूंजी 10 लाख रूपये है।

यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड कम्पनी में कितने निदेशक है ?

यूसीपीजीएल कम्पनी में 2 निदेशक है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें