अगर आप यूनिक सेंट्रल पाइप गैस कनेक्शन का यूज कर रहे हैं, तो आपको अपने CRN नंबर की जानकारी होनी चाहिए, UCPGPL बिल में CRN नंबर कैसे पता करें आगे इस लेख में हम जानेंगे। यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड कंपनी ने अपने गैस कनेक्शन का उपयोग करने वाले ग्राहकों की पहचान करने के लिए एक विशेष प्रकार का नंबर दिया है। जिसे CRN नंबर कहते है।
उपभोक्ता को इस नंबर की जरूरत UCPGPL के मंथली बिल भुगतान करते समय पड़ती है या फिर आप यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड कंपनी के नए गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपको अपने सीआरएन नंबर का पता होना आवश्यक हो सकती है।
यदि आपको अपने CRN नंबर का पता नहीं होगा तो आप यूनिक सेंट्रल पाइप गैस कनेक्शन का बिल का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से नहीं कर सकते हैं और अपने बिल का भुगतान जमा करने में भी आपको समस्या होगी। इस आर्टिकल में हमने पूरी जानकारी बताई है जिसकी मदद से आपको अपने CRN नंबर का पता चल जाएगा।
UCPGPL बिल में CRN नंबर कैसे पता करें ?
- यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड कंपनी ने अपने प्रत्येक ग्राहक को 9 अंको की संख्या में एक CRN नंबर दिया होता है।
- जो आप अपने पुराने UCPGPL के बिल में चेक कर सकते हैं।
- यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड कंपनी ने अपने ग्राहकों की पहचान करने के लिए सभी को अलग-अलग सीआरएन नंबर बिल में ही दिया होता है।
- अगर आप यूनिक सेंट्रल पाइप गैस कनेक्शन के बिल को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आपको अपने CRN नंबर का पता होना जरूरी है।
- यह CRN नंबर आपके बिल में नाम के नीचे ही लिखा हुआ होता है।
CRN नंबर की जरुरत कब पड़ती है?
- यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड कंपनी से संपर्क करने के आपको अपने CRN की जरूरत पड़ती है।
- यदि आप अपने यूनिक सेंट्रल पाइप गैस कनेक्शन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं तो आपको अपने CRN का पता होना चाहिए।
- यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड कंपनी ने अपने सभी ग्राहकों को CRN नंबर बिल में ही दिया है जिससे कंपनी अपने गैस कनेक्शन का उपयोग करने वाले ग्राहक को आसानी से पहचान सकती है।
- अगर आप ऑनलाइन UCPGPL के गैस कनेक्शन के खिलाफ शिकायत करना चाहते है तो आपको अपने CRN नंबर की जरूरत होगी।
सीआरएन नंबर को और क्या कहा जाता है?
CRN नंबर को कंज्यूमर नंबर या ग्राहक आईडी भी कहा जाता है।
CRN नंबर कितने अंको की संख्या में लिखा हुआ होता है?
प्रत्येक उपभोक्ता को 9 अंको की संख्या में एक सीआरएन नंबर दिया जाता है।
UCPGPL बिल में सीआरएन नंबर कहा लिखा होता है?
यूनिक सेंट्रल पाइप गैस कनेक्शन के मंथली बिल में CRN नंबर लिखा होता है।
यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड कंपनी का एड्रेस क्या है?
यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड की कंपनी कोथरुड गावथन पुणे में है।
- Gas Cylinder New Rules: 1 अक्टूबर से सिर्फ इनको मिलेगी गैस सब्सिडी, नया आदेश जारी
- Indane, HP, Bharat गैस सिलेंडर पर सब्सिडी मिल रही है या नहीं? ऐसे चेक करें
- एजेंसी से कैसे लें फ्री में गैस सिलेंडर का रेगुलेटर
- अगर गैस सिलेंडर वक्त से पहले हो गया है खत्म तो इस नंबर पर यहां करें शिकायत, होगी सख्त कार्रवाई
- New Gas Connection Price: नया गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, कंपनियों ने सिलेंडर पर बढ़ाई सिक्योरिटी