HP गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करें

By My Gas Connection

HP LPG गैस हिंदुस्तान पेट्रोलियम का एक उपक्रम है जो कि घरेलू LPG गैस सर्विस उपभोक्ताओं को प्रदान करता है। HP कंपनी के द्वारा देश भर के अधिकांश शहरों में गैस एजेंसी की स्थापना की जाती है जिससे कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यदि किसी कारणवश उपभोक्ता अपने वर्तमान क्षेत्र या शहर को छोडकर अन्य स्थान में अपना HP गैस कनेक्शन ट्रांसफर (HP Gas Connection Transfer) करवाना चाहता है, तो वह अपनी लोकल HP गैस एजेंसी से आसानी से सम्पर्क करके यह कार्य कर सकता है। यह लेख आपको अपने HP गैस कनेक्शन को सुचारु रूप से स्थानांतरित करने के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।

HP Gas Connection Transfer एचपी गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करें
HP Gas Connection Transfer

HP गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करें

  • सबसे पहले अपने वर्तमान HP गैस वितरक से संपर्क करें और उन्हें आवश्यक विवरण प्रदान करें, जैसे कि आपका उपभोक्ता नंबर, पता, और जिस तारीख को आप कनेक्शन स्थानांतरित करना चाहते हैं।
  • आप अपने वितरक के लिए HP गैस वेबसाइट या अपनी गैस रिफिल रसीद पर संपर्क जानकारी पा सकते हैं।
  • स्थानांतरण प्रक्रिया आरंभ करने के लिए, आपको कुछ दस्तावेज़ एकत्र करने होंगे। इनमें आमतौर पर शामिल हैं।
  • पते का प्रमाण अपने नए पते का वैध प्रमाण प्रदान करें, जैसे उपयोगिता बिल, किराये का समझौता, या संपत्ति के स्वामित्व का दस्तावेज़।
  • KYC दस्तावेज़ अपने पहचान प्रमाण (पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, आदि) और जन्म तिथि के प्रमाण सहित अपने ग्राहक को जानें (KYC) दस्तावेज़ साथ रखें।
  • आपका वर्तमान HP गैस एसवी, जिसमें आपके उपभोक्ता विवरण शामिल हैं, को भी जमा किया जाना चाहिए।
  • आवश्यक दस्तावेज़ एकत्र करने के बाद, अपने नए आवास के निकटतम एचपी गैस वितरक कार्यालय में जाएँ। उन्हें अपना एसवी और आवश्यक दस्तावेज प्रदान करें।
  • नया वितरक आपके HP गैस कनेक्शन के लिए ट्रांसफर वाउचर (टीवी) और ग्राहक पंजीकरण कार्ड (सीआरसी) जारी करेगा।
  • एक बार जब आप अपने एचपी गैस कनेक्शन को नए वितरक को सफलतापूर्वक स्थानांतरित कर लेते हैं, तो अपने पिछले वितरक से डिस्कनेक्ट करना आवश्यक है।

HP गैस कनेक्शन ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया

  • ऑनलाईन माध्यम से अपने HP गैस कनेक्शन को एक एजेंसी से दूसरी एजेंसी में ट्रांसफर करने के लिये सबसे पहले HP गैस की आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करें।
  • होम पेज पर साईन इन के विकल्प का चुनाव करें। यदि आप नये उपभोक्ता हैं तो न्यू यूजर पर क्लिक करें।HP Gas Connection Transfer : एचपी गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करें
  • अगले पेज पर मांगी गयी डिटेल्स दर्ज कर दें और प्रोसीड बटन पर क्लिक करके ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा करें।
    एचपी गैस कनेक्शन ऑनलाईन ट्रांसफर ऑनलाईन कैसे करें - hp gas connection transfer
  • इसके बाद ई मेल आईडी दर्ज करें और अपने पासवर्ड का चुनाव करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।gas connection transfer online hp gas
  • इसके बाद अपनी ई मेल आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉग इन करें।एचपी गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करें - hp gas log in
  • लॉग इन करने के बाद होम पेज पर सर्विस रिक्वेस्ट पर क्लिक करें और ड्रापडाउन मेन्यू में पोर्टेबिलिटी के विकल्प पर क्लिक करें। गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करें - how to transfer Hp Gas Connection online
  • अब उस डिस्ट्रिब्यूटर का चुनाव करें जहां आप अपना गैस कनेक्शन ट्रांसफर करवाना चाहते हैं।change distributor online hp gas
  • अगले पेज पर अपने गैस कनेक्शन को ट्रांसफर करने का कारण चुनें और ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा करें। इसके बाद आपका गैस कनेक्शन ट्रांसफर आवेदन पूरा हो जाता है।Distributor portability request hp gas
  • इसके बाद की कार्यवाही आपके डिस्ट्रिब्यूटर के द्वारा की जानी होती है।

एक ही शहर की दूसरी एजेंसी में गैस कनेक्शन कैसे ट्रांसफर करें

  • यदि आप जिस क्षेत्र में निवास कर रहे हैं, उसी क्षेत्र में किसी अन्य जगह शिफ्ट हुये हैं तो आपको अपने लोकल LPG वितरक से सम्पर्क करना होगा। यहां आपको एक आवेदन फॉर्म दिया जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को भर दें और इसके साथ ही अपने नये पते का प्रमाण भी संलग्न कर दें।
  • यह फॉर्म वितरण कार्यालय में जमा कर दें। जल्द ही आपका नया पता आपके कनेक्शन के साथ अपडेट कर दिया जायेगा।
  • यह प्रक्रिया आप ऑनलाइन अपने अकाउंट में लॉग इन करके भी पूरी कर सकते हैं। यदि आपका अपने गैस कंपनी की वेबसाइट पर अकाउंट नहीं है तो इसके लिए आपको पहले My lpg की वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से अकाउंट बनाये और फिर अप्लाई करें।

शहर बदलने पर गैस कनेक्शन कैसे ट्रांसफर करें

यदि आप किसी नये शहर में शिफ्ट हुये हैं और इसी शहर में अपना HP गैस कनेक्शन भी ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करें-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले आपको अपनी पुरानी एजेंसी पर जाकर संपर्क करना होगा।
  • यहां पर आपको अपना सब्सिक्रप्शन वाउचर, डोमेस्टिक गैस कंज्यूमर कार्ड, ट्रांसफर सब्सक्रिप्शन वाउचर, सिलेंडर और रेगुलेटर को सरेंडर करना होगा।
  • इसके बाद वितरक से टर्मिनल वाउचर की मांग करें।
  • इस टर्मिनल वाउचर को लेकर जब आप उस शहर में पहुंचेंगे, जहां आप अपना HP गैस कनेक्शन ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो वहां आपको अपनी नजदीकी एजेंसी से संपर्क करना होगा।
  • यहां आपको अपना टर्मिनल वाउचर और नए घर का पता जमा कराना होगा।
  • इसके बाद आपके दस्तावेज की जांच और पते के सत्यापन के बाद यह नई एजेंसी आपको रेगुलेटर और गैस सिलेंडर प्रदान कर देगी।

क्या ऑनलाईन माध्यम से HP गैस कनेक्शन ट्रांसफर किया जा सकता है?

गैस कनेक्शन को ट्रांसफर करने के लिये आप गैस एजेंसी के पास ऐप्लिकेशन दे सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से गैस कनेक्शन ट्रांसफर की सुविधा भी HP गैस के द्वारा प्रदान की गयी है। इसके लिये आपको HP गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

HP गैस कनेक्शन को ट्रांसफर करने के लिये कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

HP गैस कनेक्शन को ट्रांसफर करने के लिये आपको सब्सिक्रप्शन वाउचर डोमेस्टिक गैस कंज्यूमर कार्ड ट्रांसफर सब्सक्रिप्शन वाउचर की आवश्यकता होती है। इसके साथ ही कनेक्शन को संरेडर करने के लिये आपको रेगुलेटर और गैस सिलेंडर को जमा करना होगा।

HP GAS की आधिकारिक वेबसाईट क्या है?

HP गैस की आधिकारिक वेबसाइट myhpgas.in है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें