
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर ‘उल्लू ऐप-Ullu App’ को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। यूजर्स ने टीवी अभिनेता एजाज खान के शो ‘हाउस अरेस्ट’ को अश्लील बताते हुए उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल (Vibhu Agarwal) को नोटिस जारी कर 9 मई को तलब किया है।
कौन हैं उल्लू ऐप के मालिक विभु अग्रवाल?
उल्लू ऐप को लेकर उठे विवादों के बीच लोग जानना चाहते हैं कि आखिर इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का मालिक कौन है। विभु अग्रवाल, जो इस ऐप के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं, का नाम अब हर तरफ छाया हुआ है। उनके पास व्यवसाय जगत का तीन दशक से अधिक का अनुभव है और वे सिर्फ मीडिया ही नहीं, बल्कि स्टील, सीमेंट, एजुकेशन और चैरिटेबल क्षेत्रों में भी सक्रिय हैं।
2018 में हुई थी Ullu App की शुरुआत
विभु अग्रवाल ने 2018 में उल्लू ऐप की शुरुआत की थी। शुरूआती दौर में यह प्लेटफॉर्म खासकर वयस्क दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया था, जिसमें बोल्ड और अश्लील कंटेंट की भरमार थी। हालांकि इसे लेकर समय-समय पर विवाद भी होते रहे, लेकिन इसी बोल्ड कंटेंट ने इस ऐप को लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचाया।
बिजनेस की दुनिया में लंबा अनुभव
विभु अग्रवाल का उद्यमशीलता का सफर 1995 में जेपीको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से शुरू हुआ, जो स्टील टीएमटी बार बनाती है। 2006 में वे हिमालय फाइबरटेक सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक बने। इसके बाद एजुकेशन सेक्टर में कदम रखते हुए उन्होंने जेपी कॉन्वेंट स्कूल और श्री जयप्रकाश चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की। इन सभी पहल के बाद 2018 में उन्होंने मीडिया और डिजिटल कंटेंट के क्षेत्र में प्रवेश करते हुए उल्लू ऐप लॉन्च किया।
पारिवारिक और धार्मिक कंटेंट की तरफ झुकाव
साल 2022 में विभु अग्रवाल ने ‘अतरंगी टीवी’ की शुरुआत की, जिसमें पारिवारिक और साफ-सुथरा कंटेंट पेश किया गया। इसके बाद 2024 में उन्होंने ‘हरि ओम ऐप’ लॉन्च किया, जिसमें पौराणिक और धार्मिक कहानियों पर आधारित शो प्रसारित किए जाते हैं। इस ऐप की जिम्मेदारी उनकी पत्नी मेघा अग्रवाल संभाल रही हैं, जो पहले उल्लू ऐप की डायरेक्टर भी रह चुकी हैं।
Ullu App की ग्रोथ और कमाई के आंकड़े
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2023 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में उल्लू ऐप की कमाई 2022 की तुलना में दोगुनी हो गई और मुनाफा चार गुना बढ़कर 93.1 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। लॉकडाउन के दौरान इस ऐप की ग्रोथ में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सिर्फ पहले दो महीनों में ही यूजर्स की संख्या में 220% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, और बाद में यह ग्रोथ स्थिर होते हुए भी कोविड-पूर्व स्तर से ज्यादा बनी रही।
उल्लू ऐप का कंटेंट और भाषाई विस्तार
आज उल्लू ऐप हिंदी, भोजपुरी और तमिल जैसी प्रमुख भारतीय भाषाओं में 600 घंटे से ज्यादा का कंटेंट पेश कर रहा है। इसका दायरा केवल डिजिटल एंटरटेनमेंट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इन्होंने ई-कॉमर्स में ‘Ullu 99’ और संगीत जगत में ‘Ullu Music’ जैसे ब्रांड्स के जरिए भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
विवाद और कानूनी चुनौतियां
विभु अग्रवाल को पूर्व में भी कई विवादों का सामना करना पड़ा है। वर्ष 2021 में एक पूर्व महिला कर्मचारी ने उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जिससे उन्हें कानूनी संकट झेलना पड़ा था। अब एक बार फिर वे विवादों में घिर गए हैं और इस बार मामला राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंच गया है। अगर एजाज खान और विभु अग्रवाल आयोग को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते, तो इस पर और बड़ी कार्रवाई संभव है।